About Us

स्वागत है आप सभी का The Study Adda में|


मेरा नाम इम्तेयाज़ आलम है | मैं ही इस वेबसाइट/ ब्लॉग का संस्थापक और Editor हूँ| मैंने इस ब्लॉग/वेबसाइट की शुरुआत February 2023 में किया है|मैं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाला एक छात्र हूँ| एक प्रतियोगी परीक्षा का छात्र होने के वजह से मैं जानता हूँ की एक सरकारी नौकरी का तैयारी करने वाले छात्र एव छात्रा को क्या क्या दिक्कते हो सकती है, ब्लॉग इस उद्देश्य के लिए बनाया गया है, ताकि आपको जो प्रॉब्लम होती है उसे दूर किया जा सके, जैसे की आपको study material , important notes aur previous year quesion etc प्राप्त कराया जा सके| हमारा प्रयास रहेगा कि आप इस ब्लॉग के माध्यम से SSC, बैंक, रेलवे, यूपीएससी, राज्य पीएससी और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अधिक से अधिक प्रश्नपत्र notes, news प्राप्त करा सकें।
प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की सहायता के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया हैं|

आपको study से सम्बन्धित किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप हमसे contact कर सकते हैं|

INSTAGRAM

TELIGRAM